मंडला। चुनाव प्रचार में जुटे पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने माना है कि जनप्रतिनिधियों में थोड़ी बहुत कमियां रहती हैं. उन्होंने कहा कि मंडला क्षेत्र में जो विकास कार्य अधूरे रह गये हैं, उन्हें इस बार पूरा किया जाएगा. उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि एक बार फिर उन्हें लोग सांसद चुनें.
क्षेत्र में विकास की कमी को को फग्गन सिंह ने स्वीकारा, कमल सिंह मरावी से चुनौती पर दिये ये बयान - कमल सिंह मरावी,
मंडला सीट से बीजेपी उम्मीदवार फग्गन सिंह कुलस्ते ने कांग्रेस प्रत्याशी से चुनौती पर बयान दिया है. उन्होंने क्षेत्र में विकास कराने का दावा भ किया है.
विकास का भरोसा दिलाते हुये मंडला लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार फग्गन सिंह कुलस्ते ने दावा किया है कि मंडला लोकसभा क्षेत्र में अन्य क्षेत्रों की अपेक्षा ज्यादा विकास हुआ है. गौंडवाना गणतंत्र पार्टी की महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष शांति राज के कांग्रेस में शामिल होने पर फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि कांग्रेस के पास लोगों की कमी है. इससे आदिवासी कार्यकर्ता विचलित नहीं हुआ है.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुये उन्होंने कहा कि कौन किस तरह की सोच पैदा कर रहा है, इससे मुझे कोई लेना देना नहीं. कांग्रेस प्रत्याशी कमल सिंह मरावी को उन्होंने बाहरी बताते हुये कहा कि कांग्रेस के पास चुनाव लड़ने योग्य व्यक्ति नहीं है. जिसे कांग्रेस ने उममीदवार बनाया है, उस पर कितने कलंक हैं, जनता जानती है. कमल मरावी ने गोंडवाना के लोगों के साथ अन्याय किया जिससे लोगों में उनके खिलाफ आक्रोश है.