मंडला। प्रदेश के कद्दावर नेता फग्गनसिंह कुलस्ते ने कमलनाथ के इस्तीफे के ऐलान को लेकर बयान दिया है. उनका कहना है कि ये कमलनाथ को पहले से ही पता था लेकिन वो इस उम्मीद में थे कि शायद कहीं कुछ हो सके और बागी विधायकों को मना सकें लेकिन अल्पमत की सरकार को आखिर जाना ही था, बीजेपी के पास नंबर हैं और ये लोकतंत्र की जीत है.
कमलनाथ के इस्तीफे पर बोले फग्गनसिंह कुलस्ते, कहा- आपसी खींचतान के चलते आई नौबत - faggan singh kulsate on kamalnaths resignation
कमलनाथ के इस्तीफे के लेकर फग्गनसिंह कुलस्ते का कहना है कि अंदरूनी कलह के चलते उन्हें इस्तीफा देना पड़ा है.
कमलनाथ के इस्तीफे पर बोले फग्गनसिंह कुलस्ते
फग्गनसिंह कुलस्ते ने कहा कि कांग्रेस की अंदरूनी कलह उनकी सरकार को ले डूबी. बीजेपी के कारण नहीं, आपसी खींचतान के चलते ही ये नौबत आ गई की कमलनाथ को अपना इस्तीफा माननीय राज्यपाल को सौंपने का निर्णय लेना पड़ा. हमारे पास पूरा संख्या बल हैं और हम अपना दावा पेश करने में सक्षम भी हैं.