मण्डला। क्षेत्र के वर्तमान सांसद और पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते को बीजेपी ने सातवीं बार अपना उम्मीदवार बनाया है. 5 जीत और एक हार का स्वाद चख चुके फग्गनसिंह कुलस्ते ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
बीजेपी ने 7 वीं बार फग्गनसिंह कुलस्ते पर लगाया दांव, ईटीवी भारत से खास बातचीत - मण्डला
क्षेत्र के वर्तमान सांसद और पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते को बीजेपी ने सातवीं बार अपना उम्मीदवार बनाया है. 5 जीत और एक हार का स्वाद चख चुके फग्गनसिंह कुलस्ते ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
उन्होंने कहा कि वह जो काम अधूरे रह गए हैं उन्हें पूरा करने के साथ ही विकास के मुद्दे पर ही चुनाव लड़ेंगे. स्वास्थ्य, शिक्षा और रेल के सवाल पर उन्होंने कहा कि इन पर अभी और काम किया जाना है साथ ही अपनी लोकसभा क्षेत्र की 8 में से सिर्फ दो विधानसभा सीट बीजेपी के पास होने की बात पर उनका कहना था कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों के अलग-अलग परिदृश्य होते हैं.
साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसानों और नौजवानों को ठगा है जिसका खामियाजा कांग्रेस को लोकसभा में उठाना पड़ेगा.