मंडला। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भगवा वस्त्र वाले बयान पर बवाल मच गया है. बीजेपी लगातार उनके बयान पर पलटवार कर रही है. अब केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने पलटवार करते हुए कहा कि हर भगवा धारी को बुरा कैसे कहा जा सकता है. दिग्विजय सिंह का इस तरह भगवा वस्त्र पर बोलना उचित नहीं है.
दिग्विजय के बयान पर मोदी के मंत्री का पलटवार फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि ऐसा कहीं नहीं लिखा कि भगवा वस्त्र पहनने वाले साधु ही हैं. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति गलत काम कर रहा है, उसके खिलाफ बोला जा सकता है, लेकिन भगवा पर कुछ भी बोलना ठीक नहीं है.
फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि दिग्विजय सिंह ने भगवा बस्त्र तो नहीं पहना, लेकिन लुंगी लगाकर उन्होंने नर्मदा की परिक्रमा किया है, जो साधु की श्रेणी में आता है. अगर साधु की वेश-भूषा बनाकर अपराध करता है तो वो दिग्विजय सिंह तो नहीं हो जाता. इसी तरह भगवा पहनने वाला हर व्यक्ति साधु या संत नहीं होता. कुलस्ते ने कहा कि जो भी अपराध में लिप्त होता है, उस पर कार्रवाई की जाती है. कानून अपने स्तर पर कार्रवाई करता है.
संत समागम में दिया था विवादित बयान
बीते दिन भोपाल में आयोजित संत समागम कार्यक्रम के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भगवा वस्त्र और मंदिर में हो रहे बलात्कार पर विवादित बयान दिया था. उन्होंने अपने बयान में कहा था कि भगवा की आड़ में लोग मंदिरों में बलात्कार कर रहे हैं.