मंडला। मंडला से बीजेपी सांसद और केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है. कुलस्ते ने राहुल गांधी को अपरिपक्व नेता करार दिया और अभी बहुत कुछ सीखने की सलाह भी दी. उन्होंने राहुल गांधी को मंडला आमंत्रित किया है और कहा कि राहुल गांधी यहां आकर सीख सकते हैं कि, यहां के लोग कैसे रहते हैं, क्या बात करते हैं. इससे उनमें परिक्वता आएगी.
राहुल गांधी अपरिपक्व नेता, मंडला आकर सीखने चाहिए राजनीति के तौर तरीके: फग्गन सिंह कुलस्ते - mandla
केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को राजनीति में अपरिपक्व नेता बताया है. उन्होंने राहुल गांधी को मंडला आकर राजनीति गुर सीखने की सलाह भी दी है. पढ़िए पूरी खबर...
केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह ने राहुल गांधी के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें राहुल ने कई मुद्दों को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा था. राहुल के द्वारा लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधे जाने के बाद फग्गनसिंह कुलस्ते का कहना है कि, राहुल गांधी को अभी राजनीति के तौर तरीके, आचार व्यवहार सीखने की जरूरत है. राहुल को मण्डला जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आना चाहिए और यहां से राजनीति की ट्रेनिंग लेनी चाहिए, क्योंकि पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार अच्छा काम कर रही है, बावजूद इसके राहुल गांधी, पीएम मोदी को कभी भी अच्छा नहीं कह पाए, जो राहुल की नासमझी ही कही जा सकती है.