मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वर्ल्ड फोटोग्राफी-डे पर लगाई गई पुराने कैमरों की प्रदर्शनी, कई फोटोग्राफर किए गए सम्मानित

मण्डला झंकार भवन में विश्व फोटोग्राफी- डे के मौके पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गयाकलेक्टर जाटिया ने कहा कि सच्चा फोटोग्राफर वही है, जिसमे कला के साथ ही लोगों के लिए संवेदनाएं भी हों

वर्ल्ड फोटोग्राफी-डे पर लगाई गई पुराने कैमरों की प्रदर्शनी,

By

Published : Aug 19, 2019, 6:35 PM IST

मण्डला। जिले के झंकार भवन में विश्व फोटोग्राफी- डे के मौके पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कई फोटो ग्राफरों को सम्मानित करने के साथ- साथ पुराने कैमरों की प्रदर्शनी भी लगाई गई. कार्यक्रम में कलेक्टर जगदीश चंद्र जाटिया ने भी शिरकत की. फोटोग्राफी दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में मयंक तिवारी के द्वारा 80 से 100 साल तक पुराने आधा दर्जन कैमरे रखे गए, जिसके लिए उन्हें साल और श्रीफल देकर सम्मनित किया गया.

वर्ल्ड फोटोग्राफी-डे पर लगाई गई पुराने कैमरों की प्रदर्शनी,
कलेक्टर जाटिया ने कहा कि सच्चा फोटोग्राफर वही है, जिसमे कला के साथ ही लोगों के लिए संवेदनाएं भी हों, बता दें कि जगदीश चंद्र जाटिया खुद भी अच्छे फोटोग्राफर हैं और उन्होंने वर्ड फोटोग्राफी में महारत हासिल करते हुए लगभग 40 हज़ार फ़ोटो खींची हैं, जिन्होंने फोटोग्राफी की बारीकियों को भी लोगों के बीच बताने के साथ ही सभी को शुभकामनाएं दीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details