मंडला। मंडला जिले के चिरइडोंगरी कान्हा मार्ग पर एक कार का टायर फट गया, जिससे अनियंत्रित होकर कार की मैजिक से जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में तीन बच्चों सहित आठ लोग घायल हो गए. साथ ही ड्राइवर गाड़ी में बुरी तरह से फंस गया था, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद निकाल लिया गया.
टायर फटने के बाद अनियंत्रित वाहन कार से भिड़ा, तीन बच्चों समेत आठ घायल - सड़क हादसा
मण्डला जिले के चिरइडोंगरी कान्हा मार्ग पर एक कार और वाहन में जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें 8 लोग घायल हो गए. घायलों में तीन बच्चे भी शामिल हैं. सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बम्हनी में भर्ती कराया गया है.
![टायर फटने के बाद अनियंत्रित वाहन कार से भिड़ा, तीन बच्चों समेत आठ घायल eight people injured in road accident in mandla](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9925958-658-9925958-1608299286143.jpg)
सड़क हादसे में 8 लोग घायल
नैनपुर मंडला मार्ग पर ग्राम चिरईडोंगरी से कान्हा राष्ट्रीय उद्यान रोड में रेलवे अंडर ब्रिज के पास टवेरा कार और मैजिक की टक्कर हो गई. भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि मैजिक का ड्राइवर अपनी सीट में फंस गया जिसे निकाल लिया गया है, इसके अलावा मैजिक सवारों को चोटें आई हैं. सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बम्हनी भेज दिया गया है.