मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौके पर हुई मौत, दो घायल - आरोपी फरार

महाराजपुर से 15 किलोमीटर दूर कुटेली गांव में डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी. इस दौरान एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य गम्भीर रूप से घायल हैं.

डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर

By

Published : May 19, 2019, 5:56 AM IST

Updated : May 19, 2019, 7:44 AM IST

मण्डला। महाराजपुर से 15 किलोमीटर दूर कुटेली गांव में डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी. इस दौरान एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य गम्भीर रूप से घायल हैं. घायलों का इलाज जारी है. वहीं हादसे के बाद डंपर चालक फरार हो गया.

महेंद्र, स्टाफ,108 एम्बूलेंस
महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जारगा गांव के पास कुटेली में एक डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार की मोके पर ही मौत हो गयी जबकि दो अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस को दी. मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस और स्टाफ इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन कालीचरण अहिरवार, पायलट नितेश बघेल ने घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल मण्डला लाकर भर्ती कराया. दोनों घायलों की हालत गंभीर है. मृतक का नाम लाल सिंह परस्ते है जिसकी लाश झाड़ियों में मिली. दोनों ही घायल सिवनी जिले के हैं. बाइक को टक्कर मारने के बाद डंपर चालक मौके से डंपर लेकर भाग गया.
Last Updated : May 19, 2019, 7:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details