मंडला। जिले के 32 सौ अतिथि शिक्षकों को पिछले कई महीने से मानदेय नहीं मिला है. सभी अतिथि शिक्षक लगातार मिल रहे आश्वासन से परेशान होकर अब धरने पर बैठ गए हैं. वहीं सहायक आयुक्त आदिम जाति विकास का कहना है कि बजट आते ही दीवाली के बाद अतिथि शिक्षकों को मानदेय दे दिया जाएगा.
जिले के अतिथि शिक्षकों का कहना है कि 4 महीने से ज्यादा हो जाने के बाद भी उनके मानदेय का भुगतान नहीं हो पा रहा है. आज हालत यह है कि उनके पास दीवाली के दिये तक खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं. ऐसे में वे अपनी पत्नी और बच्चों के सामने जाने की हिम्मत भी नहीं जुटा पा रहे हैं. जिनकी निगाह से बचने के लिए सभी अतिथि शिक्षकों के पास धरने पर बैठने के अलावा कोई रास्ता ही नजर नहीं आ रहा है.