मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

काले दिवस के रूप में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस - International Day of Divas was celebrated as Black Day

मंडला जिले के दिव्यांगों ने अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस को काले दिवस के रूप में मनाया. इस दौरान अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए सात सूत्रीय मांग रखी.

International Day of Divas celebrated as Black Day
काले दिवस के रुप में मनाया अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस

By

Published : Dec 3, 2020, 5:43 PM IST

मंडला। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस को जिले के दिव्यांगों ने काला दिवस मनाते हुए सात सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. 3 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मनाया जाता है, लेकिन इस दिन को मंडला जिले के दिव्यांगों ने काला दिवस के रूप में मनाया और कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा है. जिनका कहना है कि दिव्यांगों को दिए जाने वाले पेंशन की बढ़ोतरी की जाए, साथ ही रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर उपलब्ध कराए जाएं.

काले दिवस के रुप में मनाया अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस

वहीं दिव्यांगों की मांग है कि चुनावों में भी नि:शक्तजनों के लिए आरक्षण लागू किया जाए. जिससे कि वे चुनाव लड़ सकें. ज्ञापन सौंपने आए इन दिव्यांगों के अनुसार पहले जो उन्हें रेल यात्रा में छूट मिलती थी, अब इसे भी समाप्त कर दिया गया है. जिससे कि उन्हें आर्थिक रूप से यात्रा के दौरान नुकसान का सामना करना होगा. मंडला जिले में एक कार्यालय की मांग दिव्यांग जनों के द्वारा की गई थी.

बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांग जनों का यह विरोध उनकी मांगों को लेकर था. जिन्हें पूरा करने के लिए इनके द्वारा अनेकों बार ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं लेकिन अब तक इनकी मांगों पर सरकार या शासन-प्रशासन के द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details