मंडला। कोरोना वायरस ने कहर वरपाया हुआ है. इस मुश्किल वक्त में लोग अपनों की मदद के लिए भी आगे आ रहे हैं. मंडला में थर्ड जेंडर ने भी समाज के समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझी और गरीब बेसहारा मजदूरों को घर-घर जाकर राशन बांट रहे हैं.
कोरोना से निपटने किन्नरों ने भी किया दान, गरीबों और मजदूरों को बांट रहे राशन
लॉकडाउन के चलते सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना गरीबों और मजदूरों को करना पड़ रहा है. ऐसी स्थिति में सभी आगे आकर गरीबों की मदद कर रहे हैं, मंडला में किन्नर भी अपने घर से खाना और राशन के पैकेट तैयार कर गरीबों में बांट रहे हैं.
मंडला के सभी किन्नरों ने गरीबों के लिए राशन उपलब्ध कराने का जिम्मा संभाला है. बड़ी खैरी क्षेत्र में रहने वाले किन्नर अपने घरों पर राशन के पैकेट तैयार कर रहे हैं और बाद में उन्हें गरीब बेसहारों को बांट रहे हैं. इसके अलावा इन किन्नरों के द्वारा गरीबों की आर्थिक मदद भी की जा रही है. किन्नरों का कहना है कि जब तक हालात ठीक नहीं हो जाते तब तक वो इस तरह की मदद करते रहेंगे.
समाज में अपनी पहचान पाने के लिए लंबा संघर्ष करने वाले इन थर्ड जेंडर ने ये तो साबित कर दिया कि खुशियों के बदले पाए गए नजराने को भी ये समाज की खुशियों के लिए ही दोनों हाथों से लुटाने में कोई गुरेज नहीं करते. मंडला के इन किन्नरों द्वारा मुश्किल वक्त में लोगों की मदद करने की हर तरफ तारीफ हो रही है.