मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, स्कॉर्पियो वाहन भी जब्त - nainpur police of mandla

नैनपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डीजल चोरी करने वाले एक आरोपी मोनू उर्फ सचिन ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पूछताछ में अपना जूर्म कुबूल कर लिया है. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

police-arrested-an-accused-for-stealing-diesel-from-standing-vehicles
एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Sep 19, 2020, 12:25 AM IST

मंडला।मंडला की नैनपुर पुलिस ने खड़े वाहनों से डीजल चुराने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 210 लीटर डीजल और स्कॉर्पियो वाहन जब्त किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
बीते 15 सितंबर को नैनपुर पुलिस को गश्त के दौरान ईटका गांव में कब्रिस्तान के पास एक स्कार्पियो वाहन संदिग्ध हालत में मिला था, जिसकी तलाशी लेने पर 6 डीजल से भरी कैन मिली थीं, जिनमें टोटल 210 लीटर डीजल था, जिसकी कीमत 16 हजार 380 बताई जा रही है. साथ ही 2 पाइप भी मिले थे. जिसके बाद पुलिस को डीजल चोरी से संबंधित मामला संदिग्ध लगा.

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्कॉर्पियों के मालिक से पूछताछ की, तो उसने डीजल चोरी की वारदात को कबूल कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details