मंडला।जिले के नैनपुर से सिवनी-छिंदवाड़ा के लोगों के खुशखबरी है. रेल ट्रैक पर करीब 6 साल के बाद नैरोगेज को बदल कर बनाए गए ब्रॉडगेज ट्रैक पर डीजल-इंजन दौड़ा.
6 साल से चल रहा था परिवर्तन का कार्य
बीते 6 साल पहले छिंदवाड़ा से नैनपुर, नैनपुर से जबलपुर, नैनपुर से बालाघाट जाने के लिए छोटी लाइन को बदल कर बड़ी लाइन के विस्तार का कार्य शुरू हुआ था, जिसके बाद नैनपुर से सिवनी होकर छिंदवाड़ा तक का ट्रैक छोड़ कर सारे ट्रैक का निर्माण हो चुका है. इनमें मालगाड़ी भी चलने लगी है. लेकिन अब जल्द ही नैनपुर से छिंदवाड़ा तक बड़ी लाइन चलने को उम्मीद की गई है. नैनपुर से सिवनी-छिंदवाड़ा गेज परिवर्तन का काम भोमा तक खत्म होने के बाद पहली बार नैनपुर से पलारी 35 किलोमीटर तक 20 किलोमीटर की स्पीड से ट्रायल इंजन दौड़ा. जिसके पहले ट्रैक परीक्षण के लिए आए नैनपुर के डिप्टी चीफ इंजीनियर, स्टेशन मास्टर, ड्राइवर और सभी अधिकारियों ने इंजन की पूजा पाठ की.
जगह जगह किया गया स्वागत