मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जनता के लिए विकास बना परेशानी, सरकार को विकास के लिए 5 साल भी पड़ रहे कम - mandla news

हर साल कई आश्वासन और वादे सरकार लोगों से करती है और जनता वादों पर भरोसा करके वादे पूरे होने का इंतजार भी करती है. ऐसे ही कई वादों के इंतजार में मंडला के लोग सालों से ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं.

कब आएगी रेल

By

Published : Nov 22, 2019, 10:29 PM IST

मंडला। एक तरफ जहां सरकार विकास की बातें करती है वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसी भी जगहें हैं जहां विकास के काम सालों से अटके पड़े हैं. मंडला से जबलपुर नेशनल हाइवे पिछले पांच साल से जिलावासियों को रुला रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कई सालों से नैरोगेज को बदल कर ब्रॉडगेज करने का काम किया जा रहा,जो अब तक पूरा नहीं हो पाया है. अब ऐसे में मंडलावासियों के न तो ट्रेन मिल रही है न ही बेहतर सड़क.

मंडला में पांच साल से चल रहा है विकास काम

5 साल से गायब है ट्रेन
शहर में छोटी रेल 5 साल पहले से गायब है. साल 1903 से चले आ रहे नैरोगेज को 2014 में ब्रॉडगेज में बदलने का काम शुरू हुआ और मंत्रालय ने इस काम को 3 साल में पूरा करने का प्लान बनाया था. लेकिन पांच साल बाद भी ये काम पूरा नहीं हो सका है. जिले के लोग रेल सुविधाओं से महरूम हैं, वहीं दूसरी तरफ पांच सालों से चल रहा NH-30 का काम भी आधा अधूरा है, लोगों को इसकी वजह काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को जबलपुर आने जाने के लिए 90 किलोमीटर के सफर को 140 किलोमीटर घूम कर पूरा करना पड़ता है.

खराब सड़के कर रही लोगों को परेशान

केंद्रीय मंत्री ने किया वादा
केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने मार्च तक ट्रेन को मंडला पहुंचाने की बात कही है. अब देखना होगा कि आने वाला नया साल मंडला की जनता के लिए कितनी राहत लेकर आता है या सरकार के वादे, वादे ही रह जाते है.

पांच साल में भी पूरा नही हुआ काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details