मंडला: पड़ोसी जिले जबलपुर में कोरोना वायरस से बढ़ते मरीजों की तादात को देखते हुऐ मंडला कलेक्टर जगदीश चन्द्र जटिया ने बीते दिन जिलें भर के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया था कि, कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अपडाउन नहीं करेगा और ना ही बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़ेगा. लेकिन बीजाडांडी ब्लॉक में कलेक्टर के आदेश का पालन होता नजर नहीं आ रहा है. यहां के अधिकतर कार्यालय आज खाली पड़े रहे या उनमे ताला लटका हुआ मिला. जिनमें ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सिर्फ दो चपरासी दिखे, बाकी के अधिकारी व कर्मचारी नदारद रहे.
कलेक्टर के आदेश के बावजूद 'लॉकडाउन में लॉक हुए अधिकारी'
बीजाडांडी ब्लॉक में कलेक्टर के आदेश का पालन होता नजर नहीं आ रहा है. यहां के अधिकतर कार्यालय आज खाली पड़े रहे या उनमे ताला लटका हुआ मिला.
कलेक्टर के आदेश के बावजूद 'लॉकडाउन में लॉक हुए अधिकारी'
जब इस बारें में वहां के चपरासी से पूछा गया, तो उन्होंने बताया जब हमारें साहब ही पिछले करीब एक माह से नहीं आ रहे हैं, तो बाकी लोग कहा से आएंगे. हम लोग तो यहीं रहते हैं, तो हम लोग कार्यालय खोल लेते हैं. इससे आगे चल कर देखा तो वरिष्ठ कृषि कार्यालय में भी पिछले दो हप्तों से ताला लटका हुआ है. सूने पड़े कार्यालय और तालों को देख कर अंदाजा लगाया जा सकती है कि, किस कदर कलेक्टर के आदेश की धज्जिया उड़ाई जा रही है.