मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंडला: सड़क निर्माण में लगे रोलर के नीचे आने से ठेला चालक की मौत

मंडला जिले के नैनपुर में रोड रोलर की चपेट में आने से ठेला चालक की मौत हो गई. वहीं मुरैना जिले में तेज रफ्तार ट्रक के कार को टक्कर मारने से आठ लोग घायल हो गए.

nainpur
nainpur

By

Published : Jul 12, 2020, 7:32 PM IST

मंडला। जिले में सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है. जिसमें एक ठेला चालक की रोड रोलर के नीचे आने से मौत हो गई. घटना नैनपुर के रेलवे क्रॉसिंग के पास की है. जिले की नैनपुर तहसील में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. जहां सुबह करीब 9:30 बजे के आसपास रोड रोलर के द्वारा सड़क को समतल किया जा रहा था, तभी पीछे से आ रहा ठेला चालक रोड रोलर की चपेट में आ गया और नीचे आने से कुचलकर उसकी मौत हो गई.

यह सड़क निर्माण का काम सात दिन से चल रहा है. घटना के बाद नैनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है, बाद में घटना के विषय मे जरूरी जानकारी जुटाई गई. बता दें कि नैनपुर के पास अलीपुर में रोड एक्सीडेंट में बीती रात एक युवक की भी मौत हो गई थी. साथ ही 3 अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए थे.

मुरैना में भी देर रात हुआ सड़क हादसा

मुरैना जिले के नूराबाद थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे-3 पर आरएल नर्सिंग कॉलेज के पास ट्रक ने कार में टक्कर मार दी. जिससे कार पलट गई और उसमें सवार 8 लोग घायल हो गए, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि ये सभी घायल हरियाणा के रहने वाले हैं, घटना रात की 2 बजे की बताई जा रही है. नूराबाद थाना पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

जानकारी के अनुसार हरियाणा के लोग कार से ग्वालियर की तरफ जा रहे थे. रात 2 बजे करीब जब कार नेशनल हाइवे स्थित टेकरी के पास आरएल नर्सिंग कॉलेज के पास पहुंची, तभी पीछे से आ रहे तेज गति ट्रक चालक ने लापरवाही से कार को टक्कर मार दी. जिससे अनियंत्रित होकर कार पलट गई और कार में सवार आठ लोग घायल हो गए, टक्कर लगने के बाद ट्रक चालक फरार हो गया, पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details