मंडला। लगातार पक्षियों की मौत के बाद अब मंडला जिले के पोल्ट्री फार्म में कड़कनाथ प्रजाति के चूजों की मौत से लोग दहशत में हैं. अब तक जिले मे 59 पक्षियों की मौत हो चुकी है. लेकिन बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है. वहीं अब 27 कड़कनाथ चूजों की मौत से पशु पालन विभाग भी सकते में हैं.
जिले के विभिन्न इलाकों से पक्षियों की मौतों का क्रम जारी हैं, जिसमें केवल कौए ही नहीं बल्कि अन्य पक्षी भी शामिल हैं. लेकिन आज पशु विभाग को जो सूचना मिली वो सभी को दहशत में डालने वाली थी. जिले के देवरी दादर के एक पोल्ट्री फार्म में 27 कड़कनाथ के चूजों की मौत अचानक हो गई, जो बीती रात तक एकदम स्वास्थ्य बताए जा रहे थे. प्रशासन और पशुपालन विभाग ने इसे गंभीरता से लिया और घटना स्थल पहुंचा. जहां जांच के दौरान कड़कनाथ मृत पाए गऐ, बर्ड फ्लू की दहशत के चलते जांच दल के द्वारा पीपीटी किट पहनकर मृत चूजों और पोल्ट्री फार्म की जांच की गई, जिसमें मृत चूजों के सैंपल लिए गए और शेष चूजों के शव डिस्पोज कर दिए गए.डॉक्टर का कहना है कि अभी पिछले दो दिनों से ठंड काफी पड़ रही है, जिसकी वजह से संभावित कड़कनाथ के चूजों की मौत हुई होगी. लेकिन अभी डॉक्टर्स स्पष्ट तौर पर नहीं बता पा रहें हैं कि इसकी मूल वजह क्या. बहरहाल, बर्ड फ्लू की दहशत पूरे जिले में है. पक्षियों की मौत और अब कड़कनाथ के सैंपल भोपाल भेज दिए हैं, जिसकी रिपोर्ट आने पर ही असली वजह सामने आ सकेगी.