मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आपसी संघर्ष में फिर गई बाघ की जान - dead tiger found

मंडला के कान्हा टाईगर रिजर्व में एक बाघ का शव मिला है, जो 4 से 5 दिन पुराना है. संभावना जताई जा रही है कि बाघ की मृत्यु किसी बाघ के साथ ही लड़ाई के चलते हुई है.

dead tiger
मृत बाघ

By

Published : Feb 14, 2021, 9:12 PM IST

मंडला।कान्हा टाइगर रिजर्व के बफर जोन में बीती शाम गश्त के दौरान एक बाघ का शव मिला है. अनुमान लगाया जा रहा है कि शव चार-पांच दिन पुराना है. शव मिलने के बाद कान्हा टाईगर रिजर्व के डॉग स्क्वॉयड से पूरे क्षेत्र की सर्चिंग कराई गई है. वहीं मृत बाघ का शव परिक्षण भी कराया गया है.

मृत बाघ

गश्त के दौरान टाइगर रिजर्व की टीम को परिक्षेत्र किसली के कोपेडबरी बीट के कक्ष RF 698 में एक बाघ का शव मिला. इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद क्षेत्र संचालक, उपसंचालक कोर/बफर कान्हा टाईगर रिजर्व मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना किया. बाघ का शव 4 से 5 दिन पुराना बताया जा रहा है. हालांकि, शव पर सभी पंजे, नाखून और दांत मौजूद थे.

अमर प्रेम कहानी! जिसकी निशानी से आबाद बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व

मृत बाघ की आयु 5-6 साल बताई जा रही है. कान्हा टाइगर रिजर्व के डॉग स्क्वॉयड से भी क्षेत्र की सर्चिंग कराई गई. मृत बाघ का शव परीक्षण NTCA (National Tiger Conservation Authority) प्रोटोकाल के मुताबिक कान्हा टाइगर रिजर्व मंडला के वन्यप्राणी चिकित्सक डॉ. संदीप अग्रवाल, NTCA के प्रतिनिधि कुमारी श्रवणा गोस्वामी, CWLW (Chief Wildlife Warden) के प्रतिनिधि आजिक्य और कान्हा टाईगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक के अलावा कई अधिकारियों की उपस्थिति में शव का परीक्षण कर आवश्यक अंग फोरेंसिक जांच के लिए सुरक्षित रखकर जलाकर नष्ट किया गया.

मृत बाघ

इस कार्रवाई की वीडीयोग्राफी भी कराई गई है. साथ ही फोटोग्राफ्स भी लिए गए हैं. मृत बाघ के पैर में केनाईन के निशान और पसली टूटी हुई पाई गई है. बाघ की मृत्यु प्रथम दृष्टया किसी वयस्क बाघ के साथ आपसी लड़ाई के कारण प्रतीत होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details