मंडला।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विछिया से मानवता को शर्मसार करने वाला यह मामला है. जहां एक्सीडेंट में जान गंवाने वाले एक युवक की लाश सारी रात बाहर अस्पताल के बाहर बिना किसी निगरानी के पड़ी रही. सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति की लाश का हैंडओवर पुलिस के द्वारा सरकारी अस्पताल को नहीं दिया गया था.
मंडला में मानवता हुई शर्मसार, पुलिस की लापरवाही से अस्पताल के बाहर पूरी रात पड़ी रही लाश - community health center vichhiya
पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आयी है. पुलिस अस्पताल के जिम्मेदारों को लाश का हैंडओवर किए बिना शव को अस्पताल के बाहर छोड़ गई. रातभर लाश खुले में पड़ी रही. इसके बाद सुबह आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और लाश का हैंडओवर अस्पताल को दिया गया.
मंडला में मानवता हुई शर्मसार
यही वजह है कि लाश कुत्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही, जिसका दूसरे दिन पुलिस के द्वारा अस्पताल को हैंड ओव्हर दिया गया, तब जाकर मृत शरीर को डीप फ्रीजर नसीब हो पाया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विछिया से सामने आई यह घटना यह बताने के लिए काफी है कि किस तरह से संवेदनाएं खत्म हो चुकी हैं और मरने वाले व्यक्ति के लिए भी अब किसी का मन नहीं पसीजता.