मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दानदाता बना अन्नदाता: रोजाना बांट रहा सैकड़ों मजबूरों को मुफ्त सब्जी

मंडला के सब्जी उत्पादक संदीप लोहान पिछले 20 दिनों से सैंकड़ों क्विंटल सब्जी रोजाना फ्री में बांट रहे हैं. संदीप लोहान इस काम में सामाजिक संस्थाओं की भी मदद ले रहे हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक सब्जियां पहुंचाई जा सके. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रख रहे हैं.

Mandla ka Danveer
मंडला का दानवीर

By

Published : Apr 20, 2020, 9:03 PM IST

मंडला। कहते हैं कि किसी के काम जो आए उसे इंसान कहते हैं, पराया दर्द अपनाए उसे इंसान कहते हैं. इसी तरह की इंसानियत मंडला में देखने को मिली है. मंडला के सब्जी उत्पादक संदीप लोहान पिछले 20 दिनों से सैंकड़ों क्विंटल सब्जी रोजाना फ्री में बांट रहे हैं. साथ ही सब्जी पहुंचाने का खर्च भी खुद ही उठा रहे हैं. ऐसा करके संदीप समाज के लिए नजीर पेश कर रहे हैं क्योंकि मन में नेकी का इरादा हो तो इंसान नफा-नुकसान नहीं देखता.

मंडला का दानवीर

संदीप लोहान के खेत की सब्जियों की पहुंच कई राज्यों तक है, लेकिन लॉकडाउन की वजह से उन्होंने ये फैसला लिया कि वे सब्जियों को मुफ्त में बांटकर उन लोगों का सहयोग करेंगे, जो सब्जी नहीं खरीद सकते. संदीप सरपंच और सचिव के जरिए मंडला और डिंडौरी जिले के लगभग हर ग्राम पंचायत तक सब्जियों को पहुंचाते हैं. उन्होंने शुरुआत में करीब डेढ़ सौ क्विंटल बैगन, शिमला मिर्च, आलू सहित अन्य सब्जियां लोगों तक पहुंचा रहे हैं.

संदीप लोहान इस काम में सामाजिक संस्थाओं की भी मदद ले रहे हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक सब्जियां पहुंचाई जा सके, बीजेपी जहां करुणा केंद्र के जरिए रोजाना करीब 15 हजार लोगों को राशन पहुंचा रही है, वहीं अब संदीप राशन के साथ सब्जियां भी पहुंचा रहे हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रख रहे हैं.

लॉकडाउन के बाद संदीप प्रधानमंत्री राहत कोष में अपने पास से एक लाख रुपए जमा कराए थे और अब लोगों की थाली तक सब्जी पहुंचा रहे हैं. भारत की आत्मा गांवों में बसती है और उसी गांव में रहने वाला अन्नदाता ही शहरियों का भी पेट भरने के लिए धरती का सीना चीरकर अन्न उगाता है, जब देश संकट के दौर से गुजर रहा है, ऐसे में किसान संदीप अन्नदाता का फर्ज बखूबी निभा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details