मौसम की पहली बारिश ने गर्मी से दिलाई राहत, पर बीमारियों का बढ़ गया खतरा!
प्रदेश भर में हो रही प्री-मानसून बारिश ने भीषण गर्मी से राहत दी है, लेकिन डॉक्टर्स के अनुसार इस बदलते मौसम में सभी को सतर्क रहने की जरूरत है.
बारिश से बीमारियों का बढ़ गया खतरा!
मण्डला| जिले में प्री-मानसून की दस्तक ने भीषण गर्मी से राहत दी है, लेकिन बारिश के बाद तीखी धूप की चुभन और उमस वाली गर्मी लोगों को और भी बेचैन कर रही है. डॉक्टर्स का मानना है कि ऐसे मौसम में डायरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.
- प्रदेश के कई इलाकों में तेज गर्मी के बाद प्री-मानसून की बारिश ने लोगों को राहत दी है.
- डॉक्टर्स के अनुसार बदलते मौसम में सभी को सतर्क रहने की जरूरत है.
- बच्चों-बुजुर्गों को इस तरह के मौसम में उल्टी-दस्त की शिकायतें ज्यादा होती हैं.
- ऐसे मौसम में खानपान में विशेष सावधानी के साथ स्वच्छता का ध्यान भी रखना चाहिए.