मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जो जीता उसे क्रिकेट के बड़े टूर्नामेंट में खेलने का मिलेगा मौका, 8 टीमों के बीच हो रही है टक्कर - rani durgawati university

क्रिकेट प्रतियोगिता में जिले के 8 महाविद्यालय की क्रिकेट की टीमों के बीच रानी दुर्गावती महाविद्यालय में इन दिनों मुकाबला चल रहा है. इन्हीं टीमों से चुने जाने वाले खिलाड़ियों को बड़ी प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा.

cricket tournament
क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

By

Published : Nov 26, 2019, 9:27 PM IST

मंडला। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के तमाम महाविद्यालयों में इन दिनों क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. मंडला और डिंडोरी जिले की 8 महाविद्यालय की क्रिकेट टीमों के बीच मुकाबला चल रहा है.

क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

रानी दुर्गावती कॉलेज ग्राउंड में चल रहे 15 ओवर के इस टूर्नामेंट में डिंडोरी, मेहंदवानी, बिछिया, नैनपुर, निवास, शाहपुरा और बम्हनी की टीमों के खिलाड़ी अपना बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. इन्हीं टीमों के खिलाड़ियों से जिले की एक टीम चुनी जाएगी, जो जबलपुर में आयोजित होने वाली संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का हिस्सा बनेगी. जहां से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बड़ी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा.

25 से 28 नवंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में ग्रामीण क्षेत्र के उन खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलता है. जो सुविधाओं के आभाव में सिमट कर रह जाते हैं लेकिन कॉलेज स्तर के इन टूर्नामेंट की मदद से आगे बढ़ कर क्रिकेट की बारीकियों को सीखने के साथ ही बड़े टूर्नामेंट का हिस्सा भी बनते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details