मंडला। जिले की बिछिया तहसील में एक कोरोना पॉजिटव मरीज मिला है. बिछिया तहसील में कार्यरत 24 वर्षीय युवक की कोरोना की जांच हुई जहां वह पॉजिटिव पाया गया है. दरअसल यह युवक अपनी बहन की शादी में मुरैना जिले के ओरछा गया हुआ था, जहां से वह 6 जुलाई को ग्वालियर से निजामुद्दीन एक्सप्रेस से जबलपुर पहुंचा. जिसके बाद युवक की खुद की बाइक से 7 जुलाई को बिछिया पहुंचा था और क्वॉरेंटाइन था. जिसके बाद तबियत बिगड़ने पर युवक के सैंपल की जांच की गई जहां वह पॉजिटिव निकला.
मंडला: बिछिया तहसील में मिला कोरोना पॉजिटिव, जिले में एक एक्टिव केस - पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला
जिले के बिछिया तहसील में एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. जिसके बाद तुरंत प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और युवक के संपर्क में आए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण के निर्देश दिए.
युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त होने के बाद कलेक्टर हर्षिका सिंह, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ तन्वी हुड्डा, एसडीएम सुलेखा उइके सहित अन्य संबंधित अधिकारी बिछिया पहुंचे. जिसके बाद प्रशासन ने क्षेत्र में शासन के दिशा- निर्देशानुसार जरूरी इंतजाम सुनिश्चित किए.
वहीं कलेक्टर ने बीएमओ को युवक के संपर्क में आए हुए व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण और कोरोना जांच कराने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने जिलेवासियों से कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा के मानकों का पालन करने और सावधानी बरतने की अपील की है.