मंडला। मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. सोमवार को नैनपुर तहसील की पिंडरई चौकी में कोरोना से संक्रमित मरीज मिलने के बाद मंडला जिला ऑरेंज जोन में आ गया है. साथ ही प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है.
अब इस जिले में मिला कोरोना संक्रमित मरीज, अलर्ट मोड में प्रशासन - मंडला के नैनपुर में मिला कोरोना का मरीज
नैनपुर तहसील की पिंडरई चौकी में कोरोना से संक्रमित मरीज मिलने के बाद मंडला जिला ऑरेंज जोन में आ गया है. कोरोना पॉजिटिव मरीज को जिला मुख्यालय में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराने के साथ ही उसके परिवार वालों के भी सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.
बता दें कि नागपुर से आए एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद देर रात कलेक्टर और एसपी पिंडरई पहुंचकर कोरोना पॉजिटिव मरीज को जिला मुख्यालय में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया, इसके साथ ही उसके परिवार वालों के भी सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, वहीं कोरोना पॉजिटिव मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री और कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है.
बता दें कि ये युवक नागपुर से बस के जरिए मंडला पहुंचा था, जिसके बाद नैनपुर अस्पताल में उसकी जांच कराई गई थी और उसे घर पर रहने की सलाह दी गई थी. फिलहाल पूरे परिवार के लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. साथ ही आसपास के इलाके में अलर्ट जारी किया गया है. वहीं कलेक्टर डॉ. जगदीश चंद्र जटिया के अनुसार पिंडरई के विद्या नगर को कंटेनमेंट जोन में बदल दिया गया है, और सीमाओं को सील करने के साथ ही टीम बनाकर डोर टू डोर सर्वे के निर्देश रात में ही दिए जा चुके हैं. इसके साथ ही ऑरेंज जोन में आने के बाद कुछ बदलाव जिले में किये जा रहे हैं.