मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंडला कलेक्टर की CAA-NRC की टिप्पणी पर विवाद, बीजेपी-कांग्रेस में बयानबाजी जारी

मंडला कलेक्टर जगदीश चंद्र जटिया ने फेसबुक पर छपाक फिल्म पर टिप्पणी करते हुए नया विवाद छेड़ दिया है. उन्होंने पोस्ट पर लोगों के कमेंट के जवाब में CAA और NRC का समर्थन ना करने की बात कही है. जिसके बाद बीजेपी-कांग्रेस, आमने-सामने आ गए हैं.

Mandla Collector Jagdish Chandra Jatia
मंडला कलेक्टर जगदीश चंद्र जटिया

By

Published : Jan 14, 2020, 6:46 PM IST

भोपाल। CAA और NRC को लेकर चल रहे विवाद के बीच में राजनीतिक दल तो आमने सामने हैं. अब मंडला कलेक्टर जगदीश चंद्र जटिया ने फेसबुक पर छपाक फिल्म पर टिप्पणी करते हुए नया विवाद छेड़ दिया है. उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट में जहां छपाक फिल्म देखने की बात कही है, वहीं लोगों के कमेंट के जवाब देते हुए सीएए और एनआरसी का समर्थन ना करने की बात कही है.

मंडला कलेक्टर की CAA-NRC पर टिप्पणी पर सियासत जारी

उनकी इस पोस्ट के बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने लिखा है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों से अपेक्षा की जाती है कि वो विरोध या समर्थन में अपनी राजनीतिक प्रतिबद्धता जाहिर ना करें. इस मामले में विवाद बढ़ता देख कलेक्टर ने अपनी सफाई दे दी है. दूसरी तरफ कलेक्टर को सत्ताधारी दल कांग्रेस का साथ मिला है.

कांग्रेस का कहना है कि देश में अभिव्यक्ति की आजादी है और उन्होंने इसी आजादी का प्रयोग किया है. ऐसी स्थिति में उम्मीद की जा रही है कि मंडला कलेक्टर पर सरकार कोई भी कार्रवाई नहीं करेगी. इस बारे में मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा का कहना है कि मंडला कलेक्टर की जो टिप्पणी है, उस पर उन्होंने अपना स्पष्टीकरण दे दिया है. शिवराज सिंह जो कर रहे हैं, केवल और केवल मीडिया में छपने के लिए कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें अब कोई पूछ नहीं रहा है.

यह था पूरा मामला

मंडला कलेक्टर जगदीश चंद्र जटिया फेसबुक एक फेसबुक पोस्ट की थी. जिसमें उन्होंने लिखा था कि 'आप कितनी भी घृणा करो, मैं तो देखूंगा छपाक।' उनकी इस पोस्ट पर कुछ लोगों ने कमेंट किए, तो कलेक्टर ने लिखा कि 'मुझे विवेक का इस्तेमाल करना आता है. मैं खुद सीएए और एनआरसी को सपोर्ट नहीं करता हूं, मारपीट भी टीवी पर देखी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details