मंडला। कोरोना वायरस के चलते लागू किए गए लॉक डाउन का पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन दिन रात ड्यूटी कर रहा है. कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में कोरोना वॉरियर्स अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं. जिसको देखते हुए निवास विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक डॉक्टर अशोक मर्सकोले के निर्देश पर निवास ब्लॉक के युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोरोना वॉरियर्स पुलिस टीम को सम्मानित किया है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया कोरोना वॉरियर्स का सम्मान, पुलिसकर्मियों को बांटे गमछा - कोरोना वारियर्स का सम्मान
मंडला में कांग्रेस विधायक डॉक्टर अशोक मर्सकोले के निर्देश पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोरोना वॉरियर्स पुलिस टीम को गमछा और पानी की बॉटल देकर सम्मानित किया.
कोरोना वायरस महामारी एवं भीषण गर्मी में भी निवास थाना प्रभारी जयवंत सिंह कोकड़िया और उनकी पूरी टीम निष्पक्ष और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य का पालन कर रही है. जिसके चलते निवास ब्लॉक के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस भीषण गर्मी और कड़ी धूप में गमछा और पानी की बॉटल देकर थाने की पूरी टीम को सम्मानित किया.
कोरोना वायरस महामारी के चलते देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में डर का माहौल बना हुआ हैं. कोरोना वायरस मामलों की संख्या देश भर में लगातार बढ़ती जा रही हैं. अब तक देश में इसकी संख्या 71 हजार से ज्यादा पहुंच चुकू हैं. वहीं मध्यप्रदेश में इसका आंकड़ा 3,785 पहुंच गया हैं. मंडला में अब तक कोरोना का एक केस ही सामने आया है.