मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने तमाम मुद्दों को लेकर कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन - Mandla congress

जिला कांग्रेस कमेटी ने खाद की कमी, मंडला -जबलपुर रोड में गुणवत्ता हीन कार्य और रेत के अवैध कारोबार के मुद्दे पर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है.

कांग्रेस ने तमाम मुद्दों को लेकर कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन
कांग्रेस ने तमाम मुद्दों को लेकर कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

By

Published : Aug 28, 2020, 11:34 PM IST

मंडला। जिला कांग्रेस कमेटी ने खाद की कमी, मंडला-जबलपुर रोड निर्माण में घटिया स्तर का काम और रेत के अवैध कारोबार के मुद्दे पर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है. कांग्रेस ने मांग की है कि यदी इन सब मुद्दों को जल्द न सुलझाया गया तो पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी.

मंडला-जबलपुर के बीच नेशनल हाइवे का निर्माण कार्य बीते 6 साल में पूरा नहीं हो सका है और अब ठेकेदार को इसे जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. जिसके चलते ठेकेदार बिना मशीनरी के उपयोग किये गुणवत्ताहीन कार्य कर रहा है और इसकी कोई भी निगरानी नहीं कर रहा है. ऐसे में बन रही सड़क कितनी मजबूत होगी और कितनी चलेगी यह आसानी से समझा जा सकता है.

इसके साथ ही मंडला जिले में इन दिनों किसानों को खाद की भारी किल्लत से जूझना पड़ रहा है और मांग के मुताबिक उन्हें खाद नहीं मिल रही है. कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि सत्ताधारी पार्टी के लोग और उनके चहेते व्यवसायी खाद को अपने घरों और गोदामों में जमा कर रखे हैं और इसकी कालाबाजारी जमकर चल रही है. किसानों को अब फसलों में डालने के लिए खाद दोगुनी कीमत पर लेनी पड़ रही है.

पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश तिवारी का कहना है कि यही हालात रेत को लेकर भी हैं, गरीबों को रेत नहीं मिल पा रही और बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री आवास के काम आधे-अधूरे पड़े हुए हैं, जबकि रेत माफिया पूरी तरह से सक्रिय हैं और रेत का अवैध कारोबार चरम पर है. अगर इन सब मुद्दे को जल्द से जल्द न सुलझाया गया तो कांग्रेस पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी.

कांग्रेस पार्टी के द्वारा लगाए गए आरोप सही भी हैं और लोगों से जुड़े भी लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं को इतनी सक्रियता तब भी दिखानी थी, जब प्रदेश में कमलनाथ की सरकार थी सड़क, रेत, शराब और खाद का मुद्दा उस समय भी इतना ही गंभीर था, जितना आज लेकिन ये सभी मुद्दे कभी सत्ताधारी दलों को दिखाई ही नहीं देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details