मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में प्रदर्शन, कांग्रेस ने घंटी बजाकर जताया विरोध - पेट्रोल डीजल को लेकर प्रदर्शन

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में मंडला में कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने घंटी बजाकर सरकार को जगाने की कोशिश की.

congress protest against rising prices of petrol diesel
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में प्रदर्शन

By

Published : Jun 5, 2021, 8:38 PM IST

मण्डला।जिला मुख्यालय में कांग्रेस पार्टी की तरफ से पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता पेट्रोल पंप घंटी लेकर पहुंचे और केंद्र के साथ ही राज्य सरकार को जगाने के लिए घण्टी बजाई. वहीं दूसरी तरफ 100 के पार हुए पेट्रिलयम के दाम को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना भी साधा. कांग्रेस विधायक डॉ.अशोक मर्सकोले ने कहा कि जनता को हो रही परेशानी के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने जनता की आवाज उठाने के लिए और सो रही सरकार को जगाने के लिए घंटी बजाई है.

कांग्रेस ने घंटी बजाकर जताया विरोध

पेट्रोल में 20 प्रतिशत एथेनॉल मिलाने के लक्ष्य को 2025 तक पूरा करने का संकल्प : मोदी

पेट्रोल के दाम पर केंद्रीय मंत्री का तर्क

कांग्रेस लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम को लेकर सरकार को घेर रही है. वहीं इसपर केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, 'अंतरराष्ट्रीय बाजार द्वारा पेट्रोलियम का दाम नियंत्रित होता है, जिसमें सरकार का कोई दखल नहीं. लेकिन केंद्र की सरकार इस बारे में चिंतित है और जल्द ही बढ़ रहे दामों को कम करने के प्रयास किए जाएंगे'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details