मंंडला: कांग्रेस पार्टी के द्वारा किसान आंदोलन के समर्थन में बम्हनी और नैनपुर में ब्लॉक स्तरीय धरना प्रदर्शन आयोजित हुआ, जिसमें कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश तिवारी ने केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए कृषि कानून का विरोध करते हुए इसे किसान विरोधी करार दिया.
मोदी सरकार के द्वारा जो तीन कृषि कानून लाए गए हैं, किसान उसके खिलाफ हैं और लगभग दो महीनों से सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं. क्योंकि इन नए बिलों से उद्योपतियों को लाभ होगा और गरीब मेहनती किसान पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा. किसानों के इस आंदोलन को कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से समर्थन दे रही है. आंदोलनकारी किसानों के समर्थन और सरकार के विरोध में लगातार धरने प्रदर्शन कर रही है.
मोदी पर हठधर्मिता का आरोप, किसानों के समर्थन में कांग्रेस का आंदोलन - कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया
कांग्रेस पार्टी के द्वारा किसान आंदोलन के समर्थन में मंडला के बम्हनी और नैनपुर में ब्लॉक स्तरीय धरना प्रदर्शन आयोजित हुआ, जिसमें कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश तिवारी ने केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए कृषि कानून का विरोध करते हुए इसे किसान विरोधी करार दिया.
मंडला जिले के बम्हनी नगर बस स्टैंड और नैनपुर तहसील मुख्यालय पर कृषि कानून के विरोध और किसानों के द्वारा किये जा रहे, आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया, जिसमें कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने जमकर नए कृषि कानून के विरोध में नारेबाजी की जिनका कहना था कि किसान विरोधी कानून पर सुप्रीम कोर्ट ने भी रोक लगा दी है, लेकिन यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक कि ये काले कानून सरकार द्वारा वापस नहीं लिए जाते.
कांग्रेस पार्टी के द्वारा नैनपुर तहसील और बम्हनी बंजर में धरना प्रदर्शन चक्काजाम किया गया साथ ही पुतला दहन भी किया गया और देश के मुखिया नरेंद्र मोदी को किसान विरोधी बताते हुए, भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, जिनका कहना है कि मोदी सरकार की हठधर्मिता है, जो इस काले कानून को वापस नहीं लिया जा रहा और किसान सड़क पर बैठने को मजबूर हैं.