मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक ही परिवार के 6 लोगों की हत्या पर कांग्रेस विधायक ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल - Six people murdered of one family

मंडला जिले के मनेरी गांव में एक ही परिवार छह लोगों की हत्या पर कांग्रेस विधायक ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.

MLA Doctor Ashok Marscole
विधायक डॉक्टर अशोक मर्सकोले

By

Published : Jul 16, 2020, 12:10 PM IST

मंडला।जिले के मनेरी गांव में बीजेपी नेता राजेंद्र सोनी सहित उनके परिवार के छह लोगों की हुई हत्या के बाद कांग्रेस के स्थानीय विधायक डॉक्टर अशोक मर्सकोले अपने समर्थकों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे, इस दौरान उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए. साथ ही कहा कि अगर स्थानीय पुलिस समय पर पहुंच जाती तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती.

कांग्रेस विधायक ने उठाए सवाल

विधायक ने कहा कि ऐसे समय में हर एक पुलिसकर्मी को एसपी होना चाहिए और ऐसे अपराधी और आतंकवादियों को तत्काल गोली मार देनी चाहिए. ये बड़े दुर्भाग्य की बात है कि मंडला जिले में लगातार घटनाएं बढ़ रही हैं, पुलिस इन घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही है. प्रदेश के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री से मांग की है कि ऐसे लापरवाह पुलिसकर्मियों पर फौरन कार्रवाई होनी चाहिए.

ये भी पढ़े-एक ही परिवार के 2 बच्चों सहित 6 की हत्या, एक आरोपी को भीड़ ने मार गिराया

मंडला जिले में एक ही परिवार के 6 लोगों की हत्या कर दी गई है, इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दूसरे को भीड़ ने घेरकर मार डाला था. घटना की जानकारी मिलते ही करीब 6 थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है और स्थिति को कंट्रोल कर रही है. जानकारी के अनुसार बीस दिनों के अंदर 12 से ज्यादा हत्याएं हो चुकी हैं. जिसके चलते जनता का कानून व्यवस्था से विश्वास उठ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details