मंडला।जिले के मनेरी गांव में बीजेपी नेता राजेंद्र सोनी सहित उनके परिवार के छह लोगों की हुई हत्या के बाद कांग्रेस के स्थानीय विधायक डॉक्टर अशोक मर्सकोले अपने समर्थकों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे, इस दौरान उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए. साथ ही कहा कि अगर स्थानीय पुलिस समय पर पहुंच जाती तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती.
विधायक ने कहा कि ऐसे समय में हर एक पुलिसकर्मी को एसपी होना चाहिए और ऐसे अपराधी और आतंकवादियों को तत्काल गोली मार देनी चाहिए. ये बड़े दुर्भाग्य की बात है कि मंडला जिले में लगातार घटनाएं बढ़ रही हैं, पुलिस इन घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही है. प्रदेश के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री से मांग की है कि ऐसे लापरवाह पुलिसकर्मियों पर फौरन कार्रवाई होनी चाहिए.