मंडला। निवास विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक डॉ अशोक मर्सकोले पर एक युवक को बंधक बनाकर हत्या किए जाने का आरोप लगा है. झालौन गांव में रहने वाले अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया है कि, उनका बेटा डॉक्टर मर्सकोले के यहां काम करता था, जो पिछले कई दिनों से लापता है. वहीं इस मामले में विधायक का कहना है कि, उन पर जो आरोप लगा है, वो इस मामले में हर तरह की जांच के लिए तैयार हैं.
दरअसल, दमोह जिले के झालौन गांव में रहने वाले अर्जुन सिंह आरोप लगाया है कि, विधायक के बेटे ने उनके बेटे को बंधक बनाकर रखा और फिर उसकी हत्या कर दी. अर्जुन सिंह ने दमोह एसपी से पूरे मामले की शिकायत की है. उन्होंने पुलिस को बताया कि, उनका बेटा एक बार काम छोड़ने के बाद दोबारा विधायक के बेटे के पास गया था. अब विधायक कह रहे हैं कि, उन्हें नहीं पता की सुरेंद्र कहां है. उनका बेटा सुरेंद्र काफी समय से निवास विधायक डॉ अशोक मर्सकोले की कंपनी में उनके शेयरों की खरीदी- बिक्री का काम करता था, जिसका पूरा लेनदेन रागिनी देवी पटेल नाम के अकाउंट से होता था. सुरेंद्र ने बताया कि, विधायक के शेयरों की खरीदी बिक्री के जरिए लाखों रुपए की कमाई होती थी. यह सब उनके बेटे की मेहनत का नतीजा है, जिसकी बात खुद विधायक मर्सकोले भी स्वीकार कर चुके हैं. जिसकी उनके पास रिकार्डिंग है.
काम छोड़ने पर सुरेंद्र को मिली थी धमकी