मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेसियों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, पुलिस ने कहना कार्रवाई से विचलित होकर झूठे आरोप लगा रहे कार्यकर्ता

मंडला में कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी और कार्यकर्ताओं ने काफी देर तक हंगामा किया और पुलिस पर आरोपियों के साथ सांठगांठ करने का आरोप लगाया है. जिसपर पुलिस का कहना है कि कार्रवाई से तिलमिलाए कार्यकर्ता झूठे आरोप लगा रहे है.

Congress uproar in Mandla
मंडला में कांग्रेस का हंगामा

By

Published : Oct 29, 2020, 1:08 PM IST

Updated : Oct 29, 2020, 3:34 PM IST

मंडला। जिले के बम्हनी बंजर थाने पहुंचकर देर रात कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी और कार्यकर्ताओं ने काफी देर तक हंगामा किया. कांग्रेसियों का कहना था कि बम्हनी बंजर और आसपास के क्षेत्र से बड़ी मात्रा में अवैध तरीके से रेत निकाली जा रही है, लेकिन पुलिस के द्वारा सिर्फ उन लोगों पर कार्रवाई की जाती है, जो पुलिस को एंट्री या रेत चोरी के पैसे नहीं देते है. जिन ट्रैक्टर,ट्रक या दूसरे वाहनों के मालिकों की पुलिस से सांठगांठ है उन्हें बेरोक टोक आसपास की तमाम रेत खदानों से रेत निकालने दी जाती है और वे थाने के सामने से ही रेत को ले जा रहे हैं फिर भी पुलिस उन पर कार्रवाई नहीं करती है. कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस मुंह देखा व्यवहार कर रही है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और प्रशासन की मिली भगत से जिले में और भी अवैध कार्य हो रहे हैं, लेकिन पुलिस उन पर किसी तरह से अंकुश लगाने का प्रयास नहीं कर रही.

मंडला में कांग्रेस का हंगामा

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बम्हनी क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री और जुए,सट्टे खिलाने का भी आरोप पुलिस पर लगाया है. इन सभी आरोपों पर थाना प्रभारी का कहना है कि लगातार कार्रवाई से तिलमिलाए यह लोग ऐसे आरोप लगा रहे है. उनका कहना है कि जिनकी गाड़ियां पकड़ी गई है या जिनके सहयोगी रेत चोरी के कार्य में लिप्त हैं उनपर कार्रवाई की जा रही है. जिससे विचलित होकर यह लोग थाने का घेराव कर पुलिस की नाकामी गिना कर जबरन दबाब बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

Last Updated : Oct 29, 2020, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details