मंडला।जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर बेरोजगार दिवस मना कर विरोध जताया. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि पिछले 6 साल में करोड़ों लोगों की नौकरी चली गई. पढ़े-लिखे युवा बेरोजगार घूम रहे हैं. छोटे व्यापारियों की हालात भी खराब है. बावजूद इसके केंद्र की सरकार को यह दिखाई नहीं दे रहा है की देश के हालात किस ओर जा रहे हैं. इसलिए कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने यह तय किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया जाएगा.
मंडलाः पीएम मोदी के जन्मदिन पर कांग्रेस ने मनाया बेरोजगार दिवस
मंडला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय नेतृत्व के आव्हान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया. इस दौरान शहर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकालते हुए थाली और ताली बजाई.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का ताली और थाली बजाकर विरोध जताया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर सरकार अब भी नहीं जागी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने कहा कि उनकी सरकार प्रदेश में बहुत कम समय के लिए आई थी और जिसमें बेरोजगारों को नौकरी देने के साथ ही कृषकों और छोटे व्यवसाय के लिए बहुत सी योजनाएं बनाई गई. लेकिन बीजेपी उनकी सरकार को धोखे से गिरा दिया. जिसके चलते कांग्रेस को बहुत कम समय मिला लेकिन आने वाले चुनाव में बीजेपी को जनता जवाब जरुर देगी और प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी.