मण्डला। अवैध खनन पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घेरकर कम्प्यूटर बाबा फिर चर्चा में हैं. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में नर्मदा नदी से बड़ी मात्रा में अवैध रेत खनन हुआ है. चौहान के परिवार और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी रेत का अवैध खनन किया है. अवैध खनन के इस कारोबार को खत्म करने में समय लगेगा.
शिवराज के परिवार-भाजपाइयों ने उजाड़ी नर्मदा की कोख, अवैध खनन रोकने में लगेगा समयः कंप्यूटर बाबा
मंडला पहुंचे कम्प्यूटर बाबा ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर अवैध खनन का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में नर्मदा नदी से बड़ी मात्रा में अवैध खनन हुआ है. पूर्व सीएम शिवराज के परिवार और बीजेपी कार्यकर्ता भी इसमें शामिल रहे, इसे रोकने में थोड़ा समय लगेगा.
कंप्यूटर बाबा ने नर्मदा और उसकी सहायक नदियों में हो रहे खनन पर कहा कि अब मशीनों से खनन नहीं होगा. आगे जो नीति बनेगी उसे साझा किया जाएगा. नर्मदा नदी के किनारों पर पेड़ लगाने के लिये नर्मदा सेना तैयार की जा रही है, जो पेड़ पौधों की देखरेख करेगी. पिछली सरकार ने जो पौधारोपण किया था, वह एक बड़ा घोटाला है. जिसकी जांच कराने के लिये कमलनाथ सरकार से आग्रह किया जाएगा.
नर्मदा दर्शन के लिए हेलिकॉप्टर के सवाल पर उन्होंने इसे जरूरत बताया. कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि अब रेत खनन पर ड्रोन कैमरा नजर रखेगा. जहां वाहन नहीं पहुंच पाते, वहां की निगरानी ड्रोन कैमरा करेगा. सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि वह अवैध रेत खनन पर लगातार नजर बनाये हुये हैं.