मंडला। जिले के कलेक्टर इन दिनों विवादों में फंसते नज़र आ रहे हैं, जिसका कारण है उनके द्वारा फेसबुक पर फिल्म छपाक का पोस्टर डाल कर फिल्म देखने की बात कहना और इसके बाद सीएए और एनआरसी का विरोध किया जाना. बीजेपी ने कलेक्टर के खिलाफ मोर्चा खोलने की पूरी तैयारी की है वहीं सूत्रों की माने तो जल्द इसकी शिकायत भी की जा सकती है.
कलेक्टर ने FB पर डाला फिल्म 'छपाक' का पोस्टर, जमकर हो रही सियासत
मंडला कलेक्टर फिल्म छपाक को लेकर विवादों में घिर चुके हैं. कलेक्टर ने अपने फेसबुक एकाउंट पर छपाक का पोस्टर डालकर लिखा है कि 'तुम कितना भी विरोध करो हम तो देखेंगे छपाक'.
मंडला कलेक्टर डॉक्टर जगदीश चंद्र जाटिया ने फिल्म छपाक का पोस्टर अपनी फेसबुक पर पोस्ट किया और लिखा कि 'तुम कितना भी विरोध करो हम तो देखेंगे छपाक', इसके बाद लोगों ने उनकी पोस्ट पर कमेंट्स करना शुरू किया. कुछ ने जहां इसकी तरीफ की तो कुछ लोगों ने उन पर तीखा हमला किया. ऐसे ही एक कमेंट का विरोध करते हुए कलेक्टर जटिया ने रिप्लाई किया कि वो एनआरसी और सीएए का समर्थन भी नहीं करते, जिसके बाद बीजेपी ने उनका विरोध शुरू कर दिया है.
वहीं पूरे मामले पर कलेक्टर जगदीश चंद्र जटिया का कहना है कि सरकार के द्वारा इसे टैक्स फ्री किया गया है और वो लक्ष्मी से मिल चुके हैं. एसिड अटैक पर बनी फिल्म के कला पक्ष के साथ ही भाव पक्ष को देखना चाहते थे इसलिए उन्होंने ऐसी पोस्ट की.