मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना महामारी के प्रसार पर प्रशासन सतर्क, कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश - मंडला कोरोना अपडेट

नैनपुर विकास खंड में लगातार कोरोना पॉजिटव मरीज मिल रहे हैं, जिसके बाद कलेक्टर हर्षिका सिंह ने घर-घर स्वास्थ्य परीक्षण के निर्देश दिए हैं, किल कोरोना अभियान की तर्ज पर नैनपुर विकास खंड के हर घर के हर सदस्य की स्क्रीनिंग सुनिश्चित की जाएगी.

collector
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करती कलेक्टर

By

Published : Nov 25, 2020, 8:40 AM IST

मण्डला। नैनपुर विकास खंड में लगातार कोरोना पॉजिटव मरीज मिल रहे हैं, जिसके बाद कलेक्टर हर्षिका सिंह ने घर-घर स्वास्थ्य परीक्षण के निर्देश दिए हैं, किल कोरोना अभियान की तर्ज पर नैनपुर विकास खंड के हर घर के हर सदस्य की स्क्रीनिंग सुनिश्चित की जाएगी, कलेक्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 के संबंध में आयोजित बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं, जिसमें सीएमएचओ डॉक्टर श्रीनाथ सिंह, एसडीएम नैनपुर शिवाली सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

कलेक्टर ने निर्देशित किया कि शीत ऋतु में कोरोना का संक्रमण और बढ़ सकता है, अतः अत्यधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है. पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की सूची गंभीरता से तैयार की जाए. इसी प्रकार उनकी यात्रा का विवरण भी प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई की जाए. संपर्क में आए व्यक्तियों की नियमानुसार सैम्पलिंग कराई जाए. होम आइसोलेट किए गए मरीजों की सतत मॉनिटरिंग करें, जिनके घरों में समुचित व्यवस्था नहीं है, उन्हें संस्थागत क्वारेंटाइन कराएं. होम आइसोलेशन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए. होम आइसोलेशन की स्थिति में संबंधित घरों के सामने कोविड-19 से संबंधित पोस्टर लगाया जाए.

उन्होंने कहा कि मरीजों को आवश्यकतानुसार संस्थागत आइसोलेट कराएं, कलेक्टर ने एसडीएम नैनपुर को निर्देशित किया कि आवश्यकतानुसार कंटेनमेंट एरिया घोषित करें. ऑटो एवं अन्य यात्री वाहन चालकों से चर्चा कर उन्हें स्वयं मॉस्क लगाने, यात्रियों को मॉस्क लगवाने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाइश दें. समय-समय पर फ्लैग मार्च करें. उन्होंने बीएमओ को निर्देशित किया कि सैम्पल की संख्या बढ़ाई जाए. गर्भवती महिलाएं एवं वृद्धजनों के स्वास्थ्य पर सतत नजर रखी जाए. बीएमओ स्वयं तथा अपने स्टाफ की भी समय-समय पर सैम्पलिंग कराएं.

बेवजह घूमने वालों पर करें कार्रवाई

कलेक्टर ने निर्देशित किया कि भीड़ वाले स्थानों पर कोरोना संक्रमण का खतरा अधिक रहता है, अतः बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई करें. व्यापारियों के साथ बैठक कर उन्हें मास्क लगाने तथा बिना मास्क लगाए ग्राहकों को सामग्री नहीं देने संबंधी हिदायत दी जाए. व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए. किसी भी दुकान में एक समय में 5 से अधिक ग्राहक नहीं होने चाहिए, निर्देशों का उल्लंघन करने वाले व्यापारियों पर भी कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details