मण्डला। नैनपुर विकास खंड में लगातार कोरोना पॉजिटव मरीज मिल रहे हैं, जिसके बाद कलेक्टर हर्षिका सिंह ने घर-घर स्वास्थ्य परीक्षण के निर्देश दिए हैं, किल कोरोना अभियान की तर्ज पर नैनपुर विकास खंड के हर घर के हर सदस्य की स्क्रीनिंग सुनिश्चित की जाएगी, कलेक्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 के संबंध में आयोजित बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं, जिसमें सीएमएचओ डॉक्टर श्रीनाथ सिंह, एसडीएम नैनपुर शिवाली सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि शीत ऋतु में कोरोना का संक्रमण और बढ़ सकता है, अतः अत्यधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है. पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की सूची गंभीरता से तैयार की जाए. इसी प्रकार उनकी यात्रा का विवरण भी प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई की जाए. संपर्क में आए व्यक्तियों की नियमानुसार सैम्पलिंग कराई जाए. होम आइसोलेट किए गए मरीजों की सतत मॉनिटरिंग करें, जिनके घरों में समुचित व्यवस्था नहीं है, उन्हें संस्थागत क्वारेंटाइन कराएं. होम आइसोलेशन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए. होम आइसोलेशन की स्थिति में संबंधित घरों के सामने कोविड-19 से संबंधित पोस्टर लगाया जाए.