मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अगली बरसात आने तक जिला जल अभावग्रस्त घोषित, नहीं होगा बिना अनुमति नलकूप का खनन - mandla collector dr. jagdeesh jatiya

पठारी क्षेत्र होने के चलते मण्डला जिले को जल अभावग्रस्त घोषित कर दिया गया है, जिसके बाद से बिना अनुमति के जिले में नलकूप का खनन नहीं किया जा सकेगा.

Collector Dr. jagdeesh jatiya declared water scarcity till monsoon in mandla
मंडला को किया गया जल अभाव ग्रस्त घोषित

By

Published : Apr 30, 2020, 7:47 PM IST

मंडला। कलेक्टर जगदीश चंद्र जटिया ने जिले को जल अभावग्रस्त घोषित किया है. इस साल औसत से ज्यादा बारिश हुई है पर गर्मी के मौसम में पेयजल समस्या को देखते हुए और जिले का अधिकांश भाग पठारीय होने के कारण भूजल का स्तर काफी कम हो जाता है. जिसके चलते जिले में पेयजल सुरक्षित रखने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश पेयजल परीक्षण अधिनियम 1986 की धारा 3 के अंतर्गत जल प्रदाय सुरक्षित रखकर अबाध रखने के लिए जिले को आगामी बरसात आने तक और अन्य आदेश तक जल अभावग्रस्त घोषित किया गया है.

मंडला को किया गया जल अभाव ग्रस्त घोषित

इस अधिनियम के लागू हो जाने के बाद कोई भी व्यक्ति बिना कलेक्टर की अनुमति से पेयजल स्रोत का उपयोग सिंचाई साधन एवं व्यवसायिक उपयोग के लिए नहीं कर सकेगा. साथ ही शासकीय विभाग द्वारा नलकूपों को छोड़कर शेष सभी प्रकार के नलकूपों का खनन जिले में प्रतिबंधित रहेगा. सिर्फ विशेष परिस्थितियों में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की लिखित अनुमति के पश्चात ही नलकूप खनन किया जा सकेगा. आदेश के उल्लंघन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details