मंडला। जिले के मोहगांव विकासखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में नसबंदी ऑपरेशन के दौरान उमरिया निवासी 23 साल की महिला सेवकली मसराम की मौत हो गई थी. इस मामले को राज्यसभा सांसद ने संज्ञान में लिया और प्रशासन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से इसकी जांच की बात कही, जिसके बाद महिला की मौत के कारणों की जांच के लिए कलेक्टर हर्षिका सिंह द्वारा जांच दल गठित किया गया.
मोहगांव में नसबंदी शिविर के दौरान महिला की मौत की जांच अनुविभागीय दंडाधिकारी प्रथम कौशिक, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्वेता जाधव और चिकित्सक डॉ विजय धुर्वे के द्वारा की जाएगी. इसके निर्देश कलेक्टर हर्षिका सिंह के द्वारा हर तरफ से बढ़ रहे दबाव के बाद दिए. राज्यसभा सांसद सम्पतिया उइके ने इस मामले को स्वतः संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बात की थी, और महिला की मौत की जांच करने के लिए कहा था. वहीं क्षेत्रीय कांग्रेसी विधायक डॉ अशोक मर्शकोले के द्वारा भी लगातार इस मामले को स्वाथ्य विभाग की लापरवाही ठहराया जा रहा था, जिसके बाद तीन सदस्यों की टीम अब इस मौत की वजहों की जांच करेगी, और एक सप्ताह में अपना प्रतिवेदन सीईओ जिला पंचायत को प्रस्तुत करेगी.
क्या है पूरा मामला ?
विकासखंड मोहगांव में नसबंदी ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत हो गयी थी, मृतक महिला का नाम सेवकली मसराम जो विकासखंड मोहगांव की ग्राम पंचायत उमरिया की रहने वाली थी. इस महिला के पति लक्ष्मण मरकाम के अनुसार मोहगांव में महिला का ऑपरेशन रात्रि में प्रारंभ किया गया. करीब 12 बजे नसबंदी ऑपरेशन करने के दौरान महिला बेहोश हो गई, महिला बेहोश होने के बाद मोहगांव चिकित्सालय में अफरा-तफरी मच गई और मोहगांव चिकित्सालय के स्टॉफ द्वारा महिला को रात में ही जिला चिकित्सालय पहुंचाने के लिए एंबुलेंस से रवाना किया गया. मोहगांव से महिला करीब 1 बजे जिला चिकित्सालय पहुंची और जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों के द्वारा महिला का चेकअप कर उसे मृतक घोषित कर दिया गया. डॉक्टरों ने कहा की महिला की रास्ते में ही मौत हो चुकी है. फिर अगले दिन महिला का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपा गया था.