मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

15 हजार रुपए की रिश्वत लेते धरा गया क्लर्क, जबलपुर लोकायुक्त ने की कार्रवाई - Jabalpur Lokayukta

मण्डला जिला आयुष कार्यालय में पदस्थ एक औषाधालय सेवक को जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने 10 हजार की घूस लेता पकड़ा है. फूल सागर में पदस्थ कम्पाउंडर के आवेदन पर 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा गया.

Clerk of District AYUSH office caught taking bribe in Mandla
मण्डला में रिश्वत लेते धरा गया जिला आयुष कार्यालय का क्लर्क

By

Published : Feb 14, 2020, 7:59 PM IST

मण्डला।जिला आयुष कार्यालय में पदस्थ एक औषधालय सेवक 10 हजार की घूस लेता पकड़ा गया है. लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने ये कार्रवाई की है. फूल सागर में पदस्थ कम्पाउंडर के आवेदन पर 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा गया.

मण्डला में रिश्वत लेते धरा गया जिला आयुष कार्यालय का क्लर्क
फूल सागर में पदस्थ कम्पाउंडर ने अपने जीपीएफ की राशि निकालने और तीन महीने के रुके हुए वेतन को निकालने के लिए जिला आयुष कार्यालय में आवेदन किया था. जो स्वीकृत भी हो गया था, लेकिन इस एक लाख की रकम को निकालने के बदले जिला आयुष कार्यालय में पदस्थ औषाधालय सेवक सुमन्त कुमार गोस्वामी के द्वारा कम्पाउंडर उग्रसेन परते से 15 हजार रुपये की मांग की जा रही थी.

कम्पाउंडर ने जबलपुर लोकायुक्त से इस बात की शिकायत की. औषाधालय सेवक के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त जबलपुर की टीम द्वारा पूरी तैयारी कर छापा मारा गया और कम्पाउंडर द्वारा दी गयी घूस सहित औषाधालय सेवक सुमन्त गोस्वामी को रंगे हाथ पकड़ा, फिलहाल भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details