मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंडला: शहर का हर वार्ड किया जा रहा सेनिटाइज, कोने- कोने में हो रहा दवा का छिड़काव - मंडला न्यूज

मंडला नगर पालिका प्रशासन कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रण के खतरे के मद्देनजर पूरे शहर को सेनिटाइज करवाने में जुटा हुआ है. सभी वार्ड और सड़कों के साथ ही गली- मोहल्ले के कोने-कोने में सोडियम हाइपो क्लोराइड छिड़का जा रहा है.

cleaning-and-sanitizing-in-mandla
शहर के हर वार्ड हो रहे सेनिटाइज

By

Published : Apr 14, 2020, 8:19 PM IST

मंडला। नगर पालिका प्रशासन सभी 24 वार्डों को सेनिटाइज करवा है. जिसके लिए सड़कों पर फायर बिग्रेड के वाहनों का इस्तेमाल हो रहा है. नगर पालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के नेतृत्व में सड़कों पर सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव किया जा रहा है. साथ ही शहर के हर-गली मोहल्लों में भी पम्पिंग मशीन के जरिए दवा का छिड़काव किया जा रहा है.

शहर के हर वार्ड हो रहे सेनिटाइज

प्रशासन शहर की नालियों की सफाई पर भी खास ध्यान दे रहा है. जिससे कि मच्छर और इनके लार्वा के प्रकोप को कम किया जा सके और बारयल बुखार या किसी तरह के फ्लू के खतरे को रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details