मंडला। नगर पालिका ने लगभग एक महीने पहले जिला अस्पताल के लिए आने-जाने वालो लोगों के साथ एम्बुलेंस की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सड़कों पर से अतिक्रमण हटाया था. जिसके बाद यातायात व्यवस्था को देखते हुए वनवे की भी शुरुआत की थी, लेकिन लोग ने इस व्यवस्था पर अमल नहीं किया. लिहाजा अब पहले से ज्यादा अव्यवस्था देखने को मिल रही है.
नगर पालिका की नई यातायात व्यवस्था के हाल बेहाल, पहले से बदतर हो गए हैं हालात - mandla news
मंडला के नगर पालिका द्वारा सड़कों से अतिक्रमण हटाए जाने और वनवे की शुरुआत होने के बाद भी शहर में पहले से ज्यादा अव्यवस्था देखने को मिल रही है.
नगर पालिका की नई यातायात व्यवस्था के हाल बेहाल
हालात ये हैं कि जिला अस्पताल जाने वाली मुख्य सड़क पर सब्जियों की दुकान वालों का कब्जा हो गया है, जिसके चलते महज एक किलोमीटर के सफर को तय करने में 20 मिनट से लेकर आधे घंटे तक का समय लगता है.