स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल, हर 100 में से 17 बच्चे कुपोषित
मंडला में 100 में से 17 बच्चे कुपोषित तो 2 बच्चे अति कुपोषण के शिकार हैं. वहीं खून की कमी से ढाई हजार बच्चे जूझ रहे हैं. ये डराने वाले आंकड़े प्रशासन की कुपोषण को लेकर गंभीरता साफ बयां कर रही है.
स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल
मंडला। जिले में बच्चे लगातार कुपोषण और एनीमिया के शिकार हो रहे हैं. 0 से 5 साल के 85 हजार 204 बच्चों में हुए एक सर्वे के अनुसार 14,446 बच्चे कुपोषित, तो 1290 बच्चे अति कुपोषित पाए गए. वहीं 1 लाख में 2400 से ज्यादा बच्चे एनीमिया का शिकार हैं. इन आंकड़ों ने जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है.