मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल, हर 100 में से 17 बच्चे कुपोषित

मंडला में 100 में से 17 बच्चे कुपोषित तो 2 बच्चे अति कुपोषण के शिकार हैं. वहीं खून की कमी से ढाई हजार बच्चे जूझ रहे हैं. ये डराने वाले आंकड़े प्रशासन की कुपोषण को लेकर गंभीरता साफ बयां कर रही है.

स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल

By

Published : Sep 10, 2019, 3:18 PM IST

मंडला। जिले में बच्चे लगातार कुपोषण और एनीमिया के शिकार हो रहे हैं. 0 से 5 साल के 85 हजार 204 बच्चों में हुए एक सर्वे के अनुसार 14,446 बच्चे कुपोषित, तो 1290 बच्चे अति कुपोषित पाए गए. वहीं 1 लाख में 2400 से ज्यादा बच्चे एनीमिया का शिकार हैं. इन आंकड़ों ने जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है.

स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल
जिले में महिला एवं बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग की योजनाएं किस तरह से काम कर रही हैं, इसकी बानगी खुद कुपोषण और एनीमिया के आंकड़े बता रहे हैं. जिले को दस्तक अभियान के दौरान 53 में से 44 वीं रैंक मिली थी. 13 अगस्त तक के आंकड़ों की बात करें, तो मंडला जिले के 9 विकासखंड में कुल 0 से 5 साल के 94 हज़ार 50 बच्चों की जांच की गई, जिनमें से 2 हज़ार 419 बच्चे एनीमिया के शिकार हैं. इनका हीमोग्लोबिन 7 से कम है. लेकिन खास बात यह है कि अब तक सिर्फ 287 बच्चों का ही ब्लड ट्रान्फ्यूजन हो सका है, बाकी के बच्चों को लेकर जिला स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि इन्हें अस्पताल बुलाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन किन्हीं कारणों से ये नहीं आ पा रहे हैं और इनका उपचार नहीं हो पा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details