मंडला। सरकारें भले ही बाल श्रम को रोकने के लाख दावे करे, लेकिन जब सरकारी काम ही बाल श्रम के सहारे करवाया जाए तो फिर कहना ही क्या. मंडला जिले में बनी कटरा रोपणी में सरकारी कर्मचारियों की नाक के नीचे बाल श्रम कराया जा रहा है, जिस पर ध्यान देने वाला कोई नहीं है. उपर से कोरोना के इस दौर में न तो काम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है और न ही कोई सावधानी बरती गई.
मंडला के कटरा वन क्षेत्र में बनी नर्सरी से पूरे जिले और आस-पास पौधे भेजे जाते हैं. लेकिन यहां बच्चों से भी काम करवाया जाता है. टिकरिया रेंज के वन रक्षक जब यहां पौधे लेने आए तो वे बच्चों से काम करवाते दिखे. ये दोनों ही बच्चे बिना मास्क लगाए बिना सोशल डिस्टेंसिंग के पौधे उठाकर वाहन में लाद रहे थे. जबकि इस रोपणी के सरकारी कर्मचारी भी यहां मौजूद थे लेकिन किसी ने बच्चों को काम करने से नहीं रोका. जब इस मामले में वन रक्षक से बात की गई तो उन्होंने उल्टा सवाल करते हुए कहा कि इन बच्चों के मां-बाप के पास कोई काम नहीं है, ऐसे में वे काम कर रहे हैं तो इसमें गलत क्या है.
सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं रखा जा रहा ध्यान