मंडला। जिले में स्कूल ड्रेस सिलवाने के मामले में महिलाओं ने घूसखोरी का आरोप लगाया है. इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण कांग्रेस विधायक के साथ आजीविका मिशन समिति के कुछ सदस्य खुद ही जांच करने पहुंच गए. समिति के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि व्यापारी से मिलकर रेडीमेड ड्रेस खरीदकर भ्रष्टाचार किया गया है. हमसे हर ड्रेस 50 रुपए की रिश्वत मांगी गई है. इस तरह कुल 25 लाख की रिश्वत मांगी गई.
पांच घंटे चला ड्रामा
मंडला के आजीविका मिशन के अधिकारी पर घूस लेने के आरोप के बाद करीब पांच घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. एक निजी गोदाम में रखी ड्रेस के स्टॉक को खुलवाने के लिए आजीविका मिशन के अधिकारी को लोगों ने घेर लिया. लोग उनसे गोदाम खुलवाने पर अड़े रहे. प्रशासन को सूचना देने के बाद नायब तहसीलदार और पुलिस मौके पर पहुंचे. लोगों को काफी देर तक मनाने के बाद निजी गोदाम को सील कर दिया गया.