मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ड्रेस सप्लाई में घूसखोरी, गोदाम सील - आजीविका मिशन समिति

मंडला में स्कूल ड्रेस सिलवाने के मामले में महिलाओं ने घूसखोरी का आरोप लगाया है. समिति के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि व्यापारी से मिलकर रेडीमेड ड्रेस खरीदकर भ्रष्टाचार किया गया है.

Charge of bribery over dress supply
ड्रेस सप्लाई में घूसखोरी

By

Published : Mar 1, 2021, 3:11 PM IST

मंडला। जिले में स्कूल ड्रेस सिलवाने के मामले में महिलाओं ने घूसखोरी का आरोप लगाया है. इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण कांग्रेस विधायक के साथ आजीविका मिशन समिति के कुछ सदस्य खुद ही जांच करने पहुंच गए. समिति के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि व्यापारी से मिलकर रेडीमेड ड्रेस खरीदकर भ्रष्टाचार किया गया है. हमसे हर ड्रेस 50 रुपए की रिश्वत मांगी गई है. इस तरह कुल 25 लाख की रिश्वत मांगी गई.

ड्रेस सप्लाई में घूसखोरी!

पांच घंटे चला ड्रामा

मंडला के आजीविका मिशन के अधिकारी पर घूस लेने के आरोप के बाद करीब पांच घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. एक निजी गोदाम में रखी ड्रेस के स्टॉक को खुलवाने के लिए आजीविका मिशन के अधिकारी को लोगों ने घेर लिया. लोग उनसे गोदाम खुलवाने पर अड़े रहे. प्रशासन को सूचना देने के बाद नायब तहसीलदार और पुलिस मौके पर पहुंचे. लोगों को काफी देर तक मनाने के बाद निजी गोदाम को सील कर दिया गया.

विश्वास सारंग ने सीनियर सिटीजन को लगवाया टीका

विधायक ने प्रशासन को घेरा

समिति की महिलाएं लगातार यहां से वहां शिकायत करने आवेदन लेकर पहुंच रही हैं. जिला प्रशासन इस मामले में मौन साधे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details