मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर के निर्देश के बावजूद होम क्वारंटाइन से फरार हुए जनपद पंचायत के सीईओ - मंडला कोरोना न्यूज

मध्यप्रदेश के मंडला जिले की नैनपुर तहसील के जनपद पंचायत सीईओ जीके जैन जबलपुर के रेड जोन से लौटे थे, उन्हें होम क्वारंटाइन का निर्देश दिया दिया था. लेकिन घर के सामने का दरवाजा भीतर से बंद कर पीछे के दरवाजे से फरार हो गए हैं. फिलहाल तलाश जारी है.

CEO of A Janpad Panchayat
ए जनपद पंचायत के सीईओ

By

Published : May 13, 2020, 5:35 PM IST

मंडला। मध्यप्रदेश के मंडला जिले की नैनपुर तहसील के जनपद पंचायत सीईओ जीके जैन जबलपुर के रेड जोन से लौटे थे, जिसके चलते उन्हें 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन रहने के लिए कलेक्टर ने निर्देश दिए थे. लेकिन सीईओ ने घर के सामने का दरवाजे भीतर से बंद कर पीछे के दरवाजे से फरार हो गए हैं. जिसकी जानकारी थाने में दी गई है. फिलहाल पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

ए जनपद पंचायत के सीईओ

नैनपुर में पदस्थ जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जीके जैन कुछ समय से छुट्टी पर चल रहे थे. जैसे ही जबलपुर से नैनपुर में ज्वाइन करने पहुंचे तो कलेक्टर डॉ जगदीश चंद्र जटिया ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें तत्काल होम क्वारंटाइन होने के निर्देश दिए, सीईओ जीके जैन हाल ही में जबलपुर से यात्रा करके कार्य पर उपस्थित हुए हैं.

कलेक्टर डॉ. जटिया ने एहतियात के तौर पर उन्हें होम क्वारंटाइन होने के निर्देश दिए थे. लेकिन इसके बावजूद सीईओ ने अपने घर से कहीं चले गए है. रात में कॉलोनी वालों को जब उनके घर की लाइट बंद देखी तब इसकी सूचना 100 डायल को दी गई. इसके बाद कर्मचारियों पता चला कि, सीईओ अपने सरकारी आवास के सामने वाले दरवाजे भीतर से बन्द कर पीछे के रास्ते से फरार हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details