मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंडला में जल्द खुलेगा मेडिकल कॉलेज, केंद्र सरकार ने अलॉट किया फंड - und for Medical College

मंडला में मेडिकल कॉलेज खोलने की परमिशन के बाद केंद्र सरकार ने फंड का अलॉटमेंट भी कर दिया है. अगले सत्र से मंडला में मेडिकल की पढ़ाई शुरू हो सकती है. पढ़िए पूरी खबर..

District Hospital
जिला अस्पताल

By

Published : Jun 26, 2020, 1:47 AM IST

मंडला।मंडला में अब जल्द ही मेडिकल कॉलेज खुलेगा. इसके लिए केंद्र सरकार ने फंड अलॉट कर दिया है. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने पीएम मोदी और स्वास्थ्य मंत्री का आभार जताया है.

मेडिकल कॉलेज की सौगात

जिले में हमेशा से स्वास्थ्य सुविधाओं का आभाव रहा है, जिस वजह से जिले के अस्पतालों में एक चौथाई डॉक्टर्स ही हैं. मंडला में डॉक्टर्स नहीं आना चाहते, जिस वजह से बाकी के पद खाली रह जाते हैं. ऐसे में जिले के लोगों ने कई बार मेडिकल कॉलेज की मांग की थी. साथ ही लंबे समय से केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने भी प्रयास किए थे. वहीं तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए फग्गन सिंह कुलस्ते ने मोदी सरकार पार्ट-1 में इसकी लिस्टिंग भी करा ली थी, जिसके बाद मंडला को केंद्र सरकार से मेडिकल कॉलेज खुलने के साथ फंड अलॉट कर दिया गया है.

मेडिकल कॉलेज को मिली स्वीकृति

पूरे प्रदेश में पांच मेडिकल कॉलेज राजगढ़, मंडला, नीमच, मंदसौर और श्योपुर में स्वीकृत हुए हैं. मंडला में मेडिकल कॉलेज के लिए 325 करोड़ रुपए खर्च होंगे, जिसमें पचास फीसदी रकम केंद्र और पचास फीसदी राशि राज्य सरकार खर्च करेगी. प्राथमिक काम करने के लिए 50 करोड़ की राशि जारी हो चुकी है.

इतने हेक्टेयर में बनेगा मेडीकल कॉलेज

मेडिकल कॉलेज जिले के गोंझी में बनाया जाएगा, जिसके लिए 10 हेक्टेयर जमीन भी देखी गई है. मेडिकल कॉलेज खुलने से जिले के लोगों को रोजगार मिलेगा, बाहर काम करने जाने वालों की तादात में कमी आएगी. रेलवे के साथ ही जबलपुर-मंडला मार्ग बनकर तैयार होने से सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होगी. अब जिले के लोगों को इलाज के लिए जबलपुर और नागपुर नहीं जाना पड़ेगा.

अगले सत्र से हो सकती है शुरुआत

MIC के साथ ही एफीलेशन कि सारी प्रक्रियाएं अगर पूरी हो जाएं, तो मेडिकल कॉलेज की शुरुआत इसी सत्र से हो सकती है. स्टूडेंट के लिए क्लास लगाने की परेशानी स्थानीय स्तर पर हल की जा सकती है. साथ ही पढाई करने वाले स्टूडेंट के लिए प्रैक्टिकल के लिए जिला हॉस्पिटल में भी सुविधा होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details