मंडला।मंडला में अब जल्द ही मेडिकल कॉलेज खुलेगा. इसके लिए केंद्र सरकार ने फंड अलॉट कर दिया है. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने पीएम मोदी और स्वास्थ्य मंत्री का आभार जताया है.
जिले में हमेशा से स्वास्थ्य सुविधाओं का आभाव रहा है, जिस वजह से जिले के अस्पतालों में एक चौथाई डॉक्टर्स ही हैं. मंडला में डॉक्टर्स नहीं आना चाहते, जिस वजह से बाकी के पद खाली रह जाते हैं. ऐसे में जिले के लोगों ने कई बार मेडिकल कॉलेज की मांग की थी. साथ ही लंबे समय से केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने भी प्रयास किए थे. वहीं तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए फग्गन सिंह कुलस्ते ने मोदी सरकार पार्ट-1 में इसकी लिस्टिंग भी करा ली थी, जिसके बाद मंडला को केंद्र सरकार से मेडिकल कॉलेज खुलने के साथ फंड अलॉट कर दिया गया है.
मेडिकल कॉलेज को मिली स्वीकृति
पूरे प्रदेश में पांच मेडिकल कॉलेज राजगढ़, मंडला, नीमच, मंदसौर और श्योपुर में स्वीकृत हुए हैं. मंडला में मेडिकल कॉलेज के लिए 325 करोड़ रुपए खर्च होंगे, जिसमें पचास फीसदी रकम केंद्र और पचास फीसदी राशि राज्य सरकार खर्च करेगी. प्राथमिक काम करने के लिए 50 करोड़ की राशि जारी हो चुकी है.