मंडला। जिले के बीजाडांडी थाना क्षेत्र में एक स्विफ्ट कार सहित दो वनकर्मी के नाले के बहने का मामला सामने आया है. बता दें कि, वनपरिक्षेत्र बरेला में पदस्थ बीट गार्ड श्याम खंडाते अपनी कार से एक अन्य वनकर्मी के साथ अपनी बीट के भ्रमण पर गए थे. इस दौरान हादसा हो गया, हालांकि कार में सवार दोनों वनकर्मियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
नाले के तेज बहाव में बही वनकर्मी की कार, ग्रामीणों ने बचाई जान - Bijadandi
मंडला जिले के बीजाडांडी में भ्रमण पर गए वनकर्मी की कार पानी के तेज बहाव के चलते नाले में बह गई. हालांकि कार में सवार दोनों वनकर्मियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
नाले के तेज बहाव में बही वनकर्मी का कार
दरअसल दो वनकर्मी कार से इलाके के दौरे पर गए थे. लौटते समय चरगांव नाले की पुलिया को पार कर रहे थे, लेकिन पुलिया पर पानी का तेज बहाव था. जिससे कार अनियंत्रित हो गई और तेज बहाव में बह गई. जिसके बाद कार नाले के पास ही एक पेड़ से जा टकराई. जिसके बाद दोनों वनकर्मियों ने पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई. ग्रामीणों की मदद से दोनों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया था. साथ ही कार को भी नाले के बाहर निकाल लिया गया है.
Last Updated : Aug 10, 2020, 2:20 PM IST