मंडला।कपड़ों की दुकान हो या फिर सोने चांदी की या फिर दिवाली के सामानों की दुकानें लोगों ने कई दिनों बाद खूब खरीददारी की. यहां के मुख्य बाजार में धनतेरस और दिवाली के रोज लगभग हर दुकानों पर ग्राहकों की काफी भीड़ रही, इस दौरान महीनों से उदास बैठे व्यापारियों के चेहरे पर खुशी लौट आई.
कई महीनों बाद बाजार हुए गुलजार कम हुए कोरोना के मामले
दिवाली पर बाजारों के गुलजार होने का कारण यह भी रहा कि बीते एक महीने में इक्का दुक्का ही कोरोना पॉजिटिव सामने आ रहे हैं और अब तक कुल पॉजिटिव 1034 मरीजों में से 16 एक्टिव केस हैं. जबकि 1009 कोरोना पॉजिटव ठीक होकर घर जा चुके हैं. जबकि जिले में कुल 9 मरीजों की ही मौत हुई.
व्यापरियों के चेहरों पर लौटी रौनक कलेक्टर ने की सुरक्षित दिवाली मनाने की अपील मंडला कलेक्टर हर्षिका सिंह ने सभी को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए अपील की है कि त्योहारों के समय कोरोना से सावधानी रखी जाए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए. उन्होंने कहा कि कोरोना का संकट अभी खत्म नहीं हुआ है. हम सभी को अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए, भीड़भाड़ से बचते हुए मास्क का नियमित उपयोग करना चाहिए. साथ ही कलेक्टर ने जिले वासियों से कम से कम पटाखे जलाने, पर्यावरण का संरक्षण करने और कोरोना से बचते हुए इस बार दिवाली मनाने की अपील की.
लोग कर रहे लापरवाही
शासन प्रशासन के द्वारा लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि कोरोना के बीच सुरक्षित तरीके से दिवाली मनाएं और भीड़भाड़ वाली जगह में जाने से बचें, बावजूद इसके दिवाली के त्योहारों की रौनक यह बताने के लिए काफी है कि लोग कोरोना वायरस से तंग आ चुके हैं और अब उन्हें किसी समझाइश का भी कोई असर नहीं हो रहा.