मंडला।प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते बस सेवाएं पिछले छह महीनों से ठप हैं. प्रदेश सरकार ने गाइडलाइन के साथ बसों के संचालन की अनुमति दे दी है, इसके बाद भी अब तक मंडला जिले में बसों का संचालन नहीं हो पा रहा है. इस संबंध में बस संचालकों की अपनी कुछ मांगे है, जिन्हें सरकार ने केवल मौखिक रुप से माने जाने का आश्वासन दिया है, ऐसे में बस मालिकों का कहना है कि उन्हें लिखित में आश्वासन चाहिए, जिसके चलते अब तक बसों का संचालन नहीं हो पा रहा है. वहीं दूसरी तरफ बसों के संचालन नहीं होने से आम लोगों को अब भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
आम लोगों को हो रही परेशानी
मंडला जिले के नैनपुर कॉलेज में दूर-दूर से छात्र पढ़ने आते है, जो इस समय फार्म भरने, एडमिशन फार्म और डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन कराने या दूसरे काम से कॉलेज आ रहे है. छात्रों का कहना है कि अगर बस चलती तो सुविधा मिल जाती, साथ ही किराया कम लगता. बीते सत्र में ये सभी बसों से आते जाते थे, जिनका बहुत कम किराए में आवागमन हो जाता था, लेकिन इस सत्र में उन्हें हर छोटे मोटे काम के लिए अपनी बाइक या फिर किसी दूसरे साधन से आना जाना पड़ रहा है. जिससे उनपर अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ रहा है.
ये भी पढ़े-ग्वालियर: चंबल उपचुनाव में कंगना रनौत की एंट्री, कांग्रेस ने किया आमंत्रित
पहले बसों का किराया जहां 10 रुपए लगता था, अब वहां से आने जाने में बाइक में 150 रुपए का पेट्रोल खर्च हो रहा है. ऐसे में उनका कहना है कि जल्द ही बसों का संचालन हो, जिससे उन्हें आने जाने में सहूलियत के साथ खर्च भी कम पड़ेगा.
क्यों नहीं चल रही बसें