मंडला। कौरगांव में आयोजित शादी समारोह में दूल्हा और दुल्हन ने अनोखा उदाहरण पेश किया है. वर माला के पहले दूल्हा और दुल्हन ने घराती और बाराती को अपनी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखाई फिर एक दूसरे को वरमाला पहनाई. इस शादी की खास बात यह रही कि वर और वधु पक्ष के लोग मुंह पर मास्क लगाकर शादी में शामिल हुए.
मंडला की अनोखी शादी, दूल्हा-दुल्हन ने पहले दिखाई कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट, फिर की शादी - मंडला के कौरगांव में शादी
मंडला के कौरगांव में एक शादी समारोह में दूल्हा और दुल्हन ने अनोखा उदाहरण पेश करते हुए वर माला के पहले दूल्हा और दुल्हन ने घराती और बाराती को अपनी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखाई फिर एक दूसरे को वरमाला पहनाई.
एक दूसरे को वरमाला पहनाते दूल्हा-दूल्हन
डिंडौरी से आए दूल्हे सौरभ मिश्रा और मण्डला के कौरगांव की प्रीति तिवारी की सादगी से शादी संपन्न हुई. इस शादी की विशेष बात यह रही है कि इसमें वर पक्ष और वधु पक्ष दोनों ने गाइडलाइन के मुताबिक शादी की. शादी में दुल्हा और दुल्हन समेत सभी लोगों ने मास्क पहना हुआ था. इस दौरान शादी में मास्क, ग्लब्स, सेनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया. इस शादी में वधु पक्ष से 24 और वर पक्ष 24 सदस्य शामिल हुए.